महावीर इंटरनेशनल वीरा देशना केंद्र चित्तौड़गढ़ द्वारा स्वेटर वितरण

X
By - vijay |3 Dec 2025 6:53 PM IST
चित्तौड़गढ़ मानव सेवा के क्रम को जारी रखते सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर वितरण प्रकल्प के अंतर्गत ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए महावीर इंटरनेशनल वीरा देशना केंद्र चित्तौड़गढ़ ठंड से बचाव हेतु स्वेटर व फुटवियर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्वेटर वितरण प्रभारी वीरा जयश्री कुदाल के सहयोग से संपर्क कर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भीलिया खेड़ा में 66 विद्यार्थियों को स्वेटर श्रीमती अनुमेहा हिरण के सौजन्य से तथा फुटवियर वितरित किए गए।
देशना केंद्र की अध्यक्ष वीरा विनीता जैन ने बच्चों को अभावों से ना घबराते हुए अच्छे से पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
Tags
Next Story
