उदयपुर चित्तौड़गढ़ सिक्स लेन पर भीषण सड़क हादसा, दो की मौत एक घायल

चित्तौड़गढ़ जिले के भादसोड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह उदयपुर चित्तौड़गढ़ सिक्स लेन पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का इंजन बोनट से उछलकर सर्विस रोड पर जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
भादसोड़ा थानाधिकारी महेंद्रसिंह गुर्जर ने बताया कि हादसा सुबह करीब सात बजे नरधारी गांव के पास हुआ। कार उदयपुर से चित्तौड़गढ़ की ओर जा रही थी। इसी दौरान चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया और कार सिक्स लेन के बीच लगे सीमेंट के डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर अफरा तफरी मच गई।
हादसे के बाद राहगीरों और आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। कार में सवार एक व्यक्ति वाहन में ही फंस गया था, जिसे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ भिजवाया गया।
ग्रामीणों के अनुसार कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। कार में सवार तीनों युवक उदयपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घायल व्यक्ति की पहचान प्रवीण के रूप में हुई है।
पुलिस ने मृतकों के शवों को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के पहुंचने के बाद शवों की शिनाख्त और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। हादसे के कारणों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
