प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आत्मनिर्भर भारत की भावना को साकार करेगा स्वदेशी मेला – सी. पी. जोशी

चितौडंगढ़
चित्तौड़गढ में 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्वदेशी मेला एवं सांसद खेल महाकुंभ के समापन एवं 26 दिसंबर को पारंपरिक लोक नृत्य घूमर के आयोजन को लेकर इंदिरा गांधी स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान 2025 के राष्ट्रीय सह संयोजक एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से केंद्र सरकार राजस्थान सरकार एवं जिला प्रशासन के सहयोग से दिव्य और भव्य मेले का चित्तौड़गढ़ की वीरधरा पर आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य एक ही स्थान पर स्वदेशी उत्पादों, देश की संस्कृति, खेल और परंपराओं को लोगों तक पहुंचाना है। स्वदेशी मेले में देश के अलग-अलग राज्यों से कारीगर, कलाकार और आर्टिजन आएंगे, जो अपनी कला और परंपरागत प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन करेंगे। वहीं सांसद खेल महोत्सव के जरिए शहर और गांव के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। यह आयोजन चित्तौड़गढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलायेगा। सांसद सीपी जोशी ने कहा कि स्वदेशी मेला चित्तौड़गढ़ में ‘मिनी भारत’ की तस्वीर पेश करेगा। इस मेले में ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, मध्य प्रदेश और त्रिपुरा जैसे राज्यों के कारीगर और कलाकार शामिल होंगे। यहां लोगों को दुर्लभ जड़ी-बूटियां, पारंपरिक भोजन सामग्री, मिट्टी और कांसे के बर्तन, कच्ची घाणी का तेल, हथकरघा से बने कपड़े और रोजमर्रा के काम आने वाली स्वदेशी वस्तुएं देखने और खरीदने को मिलेंगी। सांसद ने कहा कि जिन चीजों में इस देश की मिट्टी की सुगंध और मेहनतकश लोगों का पसीना शामिल हो, उन्हीं को अपनाना ही सच्ची स्वदेशी भावना है। यह मेला लोगों को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। सासंद सीपी जोशी ने कहा कि इस आयोजन के जरिए स्वदेशी अर्थव्यवस्था, स्वभाषा और स्वभूषा को भी बढ़ावा दिया जाएगा। लोगों से अपील की कि वे त्योहारों और दैनिक जीवन में स्वदेशी कपड़े, पारंपरिक खानपान और भारतीय परंपराओं को अपनाएं। मेले में पुराने समय की जीवनशैली की झलक भी देखने को मिलेगी, जहां छाछ बिलोती हुई महिलाएं, कोलू से तेल निकालने की प्रक्रिया और पारंपरिक घरेलू तरीके दिखाए जाएंगे। फूड जोन में रागी नूडल्स जैसे पौष्टिक खाद्य पदार्थ भी मिलेंगे, जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी माने जाते हैं। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवाओं के लिए एक बड़ा मंच बनकर सामने आया है। सांसद ने बताया कि चित्तौड़ लोकसभा क्षेत्र ने खिलाड़ियों के पंजीकरण में पूरे देश में तीसरा स्थान हासिल किया है। इससे साफ है कि यहां के युवा खेलों में काफी रुचि ले रहे हैं। पंचायत और वार्ड स्तर पर कबड्डी, वॉलीबॉल और रस्साकशी की प्रतियोगिताएं कराई जा चुकी हैं। इसके बाद उपखंड और मंडल स्तर पर क्रिकेट, कुश्ती, मुक्केबाजी और बैडमिंटन जैसे खेलों का आयोजन हुआ। इन प्रतियोगिताओं में जीतने वाली टीमें 25 तारीख को लोकसभा स्तर के फाइनल में हिस्सा लेंगी।सांसद खेल महोत्सव का फाइनल 25 तारीख को आयोजित होगा। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देशभर की लोकसभाओं के लिए लाइव संबोधन भी होगा। फाइनल मुकाबलों में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कुश्ती, मुक्केबाजी के साथ-साथ चेयर रेस और स्पून रेस जैसी प्रतियोगिताएं भी होंगी। इन खेलों में युवाओं के साथ-साथ महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है। प्रो-कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी सहित कई प्रसिद्ध खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। वहीं 1983 की विश्व विजेता क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव को भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए बुलाया गया है। 26 तारीख को सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दिन राजस्थान की प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय घूमर कलाकार सीमा मिश्रा अपनी प्रस्तुति देंगी। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष सहित देश और प्रदेश की कई जानी-मानी हस्तियां और महिला जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इसके माध्यम से राजस्थान की लोक कला, लोक नृत्य और सांस्कृतिक परंपराओं को बड़े मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा। आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम दर्शकों के लिए यादगार रहेगा।
स्वदेशी मेले के दौरान आयुष चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के सहयोग से छह दिन तक चलने वाले इस शिविर में पंचकर्म सहित आयुर्वेद की कई चिकित्सा पद्धतियों की सुविधाएं मिलेंगी। करीब 300 चिकित्सक, आचार्य और स्टाफ इसमें सेवाएं देंगे। इसके साथ ही उज्जैन के सानिध्य में छह दिन तक यज्ञ का आयोजन भी प्रस्तावित है, जिसमें समाज के सभी वर्गों की भागीदारी रहेगी। मेले में देश के बड़े स्टार्टअप्स को भी आमंत्रित किया गया है। 23 तारीख को राज्यपाल के आगमन की स्वीकृति मिल चुकी है, वहीं पतंजलि पीठ के आचार्य बालकृष्ण को भी स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए आमंत्रित किया गया है।विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकास कार्यों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने हेतु रथयात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि दो साल पूरे होने पर सांसद सी. पी. जोशी के नेतृत्व में एक भव्य आयोजन रखा गया है, जिसके अंतर्गत स्वदेशी मेला आयोजित हो रहा है। यह मेला अत्यंत भव्य होगा, सफल होगा और चित्तौड़गढ़ की पहचान को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। आक्या ने बताया कि पूर्व में विधानसभा स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा चुकी हैं। चित्तौड़गढ़ विधानसभा की प्रतियोगिताएं 23 दिसंबर को आयोजित होंगी, जिनकी विजेता टीमें 25 दिसंबर को लोकसभा स्तर पर होने वाले जिलास्तरीय समापन समारोह में भाग लेंगी। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी से सहयोग का आह्वान किया। विधायक आक्या ने राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा सांसद खेल महाकुंभ जैसी व्यापक खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सांसद सी. पी. जोशी द्वारा स्वदेशी मेला आयोजित करने एवं चित्तौड़गढ़ में सांसद खेल महाकुंभ के विधानसभा स्तर पर सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी ने कहा कि सरकार के दो वर्ष पूर्ण होना उपलब्धियों से भरा रहा है। स्वदेशी मेला चित्तौड़गढ़ का नाम देशभर में रोशन करेगा और यदि इसे व्यवस्थित एवं अनुशासित ढंग से आयोजित किया गया तो यह ऐतिहासिक आयोजन सिद्ध होगा। पत्रकार वार्ता के दौरान जिला महामंत्री रघु शर्मा, हर्षवर्धन सिंह रूद, श्रवण सिंह राव, संभाग सह मीडिया प्रभारी सुधीर जैन, जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक, सह प्रभारी लोकेश त्रिपाठी, जिला आईटी संयोजक नंदकिशोर लोहार, अनिल इनाणी, अनिल शिशोदिया, शैलेंद्र झंवर, ओमप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
