सालवी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कल्याण बोर्ड गठन की मांग


चित्तौड़गढ़, । सालवी समाज के जिलाध्यक्ष एडवोकेट गोपाल सालवी सुरजना ने मुख्यमंत्री से सालवी समाज के सर्वांगीण विकास हेतु सालवी समाज कल्याण बोर्ड के गठन की मांग की है।

गोपाल सालवी ने बताया कि सालवी समाज शिक्षा, रोजगार और सामाजिक-आर्थिक उत्थान से जुड़ी कई समस्याओं का सामना कर रहा है। इसके समाधान और समाज के समग्र विकास के लिए एक समर्पित कल्याण बोर्ड आवश्यक है।

इस बोर्ड के गठन से बच्चों के लिए शिक्षा और कौशल विकास कार्यक्रम, रोजगारपरक प्रशिक्षण, स्वरोजगार के अवसर और सामाजिक-सांस्कृतिक उत्थान के लिए विशेष योजनाएँ बनाई और लागू की जा सकेंगी।

Next Story