सवा दो क्विंटल गुड़ का खींच बनाकर लोगों का मुंह मीठा कराया

सवा दो क्विंटल गुड़ का खींच बनाकर लोगों का मुंह मीठा कराया
X

चित्तौड़गढ़। कलेक्ट्रेट चौराहा स्थित आचार्य तुलसी बहुदेशीय फाउंडेशन द्वारा संचालित नेकी की दीवार पर पिछले पांच वर्षो की तरह इस वर्ष भी सवा दो क्विंटल गुड़ का खींच बनाकर प्रसाद स्वरूप हजारों लोगों का मुंह मीठा कराया गया। संस्थापक सुनील ढीलीवाल ने बताया कि मकर संक्रांति पर संस्था द्वारा खींच के साथ कपड़े, स्वेटर,चप्पल इत्यादि वितरण कर जरूरतमंदो को लाभांवित किया गया। साथ ही जरुरतमंदो को स्वेटर, जर्सी, जूते- चप्पल, शॉल व कम्बल भी वितरित किये गए, एक ऑटो में कपड़े भरकर भदेसर क्षेत्र में भेजा गया ताकि जरूरतमंद को कपड़े उपलब्ध हो सके यह कार्य संस्था द्वारा पिछले साल भी किया गया था।

संस्था के देव शर्मा, ललित टेहल्यानी, संजय जैन, सुरेंद टेलर, अशोक छाजेड, लक्ष्मण छिपा, रवि जैन, कुंदन गुर्जर, कैलाश सोनी, अपुल चिपड़, नासिर मंसूरी, महिला टीम से नगर अध्यक्ष पुर्णिमा मेहता, अनामिका चौहान, तारा पारीक, दिलखुश खेरोदिया, सरोज नाहर, अरुणा पोखरना, नेहा सुराणा, श्वेता ढीलीवाल, दीपिका छिपा, सुरेखा मेहता, प्रमिला बड़ाला, उषा कुमावत आदि ने सेवा व सहयोग दिया।

Tags

Next Story