गौशाला में एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

गौशाला में एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
X

निंबाहेड़ा।नगर की वसुंधरा विहार कॉलोनी के समीप स्थित श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला, निंबाहेड़ा में शनिवार को एकदिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह शिविर जे.के. सीमेंट निंबाहेड़ा द्वारा अपने सामाजिक सेवा उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालकों को उनके पशुओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान एवं निःशुल्क दवाइयों की सुविधा उपलब्ध कराना रहा।

शिविर का आयोजन जे.के. सीमेंट के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल एवं एचआर हेड प्रभाकर मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया। शिविर में पशु चिकित्सक डॉ. प्रवीण कुमार के नेतृत्व में उनकी टीम में अरविंद सिंह, मदनलाल, जगदीश शर्मा, प्रकाश सेन, वीरेंद्र सिंह, विकास धाकड़, नंदकिशोर सोनी आदि ने पशुओं की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाइयां वितरित कीं। इस दौरान डॉ. प्रवीण कुमार ने पशुपालकों को पशुओं के स्वास्थ्य प्रबंधन, संतुलित आहार एवं देखभाल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रदान कीं।

शिविर में श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला समिति अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा, मंत्री अजीत जैन, भाजयुमो नगर महामंत्री चिराग मंत्री, अंतरिक्ष साहू आदि उपस्थित रहे।

गौशाला अध्यक्ष अशोक नवलखा ने जे.के. सीमेंट की चिकित्सा टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के पशु चिकित्सा शिविर ग्रामीण पशुपालकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं, जिससे पशुओं का स्वास्थ्य बेहतर रहता है तथा पशुपालन को प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यों के निरंतर आयोजन की अपेक्षा जताई।

Next Story