चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में पंचायत स्तर से शुरू हुआ कांग्रेस का मनरेगा बचाओ अभियान

चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में पंचायत स्तर से शुरू हुआ कांग्रेस का मनरेगा बचाओ अभियान
X

चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में चलाए जा रहे मनरेगा बचाओ अभियान की चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में पंचायत स्तर से शुरुआत की गई। अभियान का शुभारंभ पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के सानिध्य में तथा पीसीसी से नियुक्त प्रभारी संदीप पुरोहित की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत गिलूंड, घटियावली और नेतावल गढ़ पाछली में किया गया।

अभियान की शुरुआत के दौरान पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कांग्रेस की मनमोहन सरकार द्वारा शुरू की गई मनरेगा योजना के उद्देश्यों और इसकी अहमियत पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना किसान और गरीब वर्ग के लिए वरदान साबित हुई है, जिसने न्यूनतम मजदूरी और रोजगार की गारंटी दी। जाड़ावत ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार द्वारा योजना के नाम में बदलाव और 60-40 के अनुपात में वित्तीय भार डालने की नीति से साफ है कि सरकार की मंशा इस योजना को धीरे धीरे कमजोर कर बंद करने की है, जबकि राज्य पहले से ही आर्थिक संकट और कर्ज के बोझ से जूझ रहे हैं।

इस अवसर पर मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना को कमजोर करने के प्रयासों के खिलाफ ग्रामीण जनता को जागरूक करने, उनकी आवाज को संगठित करने और जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाने का संकल्प लिया गया।

पीसीसी प्रभारी संदीप पुरोहित ने कहा कि भाजपा सरकार ने मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाकर और नियमों में बदलाव कर योजना को समाप्त करने का षड्यंत्र रचा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की नीतियां गरीबों के बजाय पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाली हैं। पुरोहित ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व के निर्देश पर पंचायत स्तर तक मनरेगा बचाने की मुहिम शुरू की गई है और मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत बैठकों के माध्यम से आमजन को जागरूक कर भाजपा के मंसूबों को नाकाम किया जाएगा।

अभियान के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी, पूर्व सरपंच गोपाल कुमावत, सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता और मनरेगा से जुड़े ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Next Story