श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हुआ पिपलिया गदिया

श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हुआ पिपलिया गदिया
X

निंबाहेड़ा। निंबाहेड़ा तहसील के ग्राम पिपलिया गदिया में ग्रामवासियों के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया। कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूरे गांव में धार्मिक वातावरण बना रहा।

कथा वाचन साध्वी जयमाला द्वारा संगीतमय रूप में किया गया। उन्होंने अपने भावपूर्ण प्रवचनों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। साध्वी जयमाला ने कहा कि श्रीमद् भागवत केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं है, बल्कि यह मानव जीवन को सही दिशा दिखाने वाला मार्गदर्शक है।

कथावाचन के दौरान उन्होंने भगवान कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि उनका जीवन प्रेम, करुणा, भक्ति और धर्म की विजय का प्रतीक है। भक्त प्रह्लाद, गोवर्धन लीला और रास लीला के प्रसंगों के माध्यम से उन्होंने निष्काम भक्ति की महिमा बताई और कहा कि सच्ची भक्ति से ही जीवन सफल होता है।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का आयोजकों की ओर से स्वागत किया गया तथा कथा वाचक साध्वी जयमाला का उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक निंबाहेड़ा अशोक नवलखा ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में संस्कार मजबूत होते हैं और युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने ग्रामवासियों को इस आयोजन के लिए बधाई दी।

पूर्व जिला प्रमुख चित्तौड़गढ़ गब्बर सिंह अहीर ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मानव को सत्य, धर्म और कर्म के मार्ग पर चलने की सीख देती है और ग्राम स्तर पर ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हैं।

कार्यक्रम में पूर्व प्रधान पंचायत समिति निंबाहेड़ा बगदीराम धाकड़, भामाशाह एवं समाजसेवी कारुण्डा मेघराज जाट सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समापन पर आयोजकों ने सभी अतिथियों, कथा वाचक और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।

Next Story