बसंत पंचमी के त्यौहार पर मां सरस्वती की पूजा

X
By - bhilwara halchal |23 Jan 2026 6:03 PM IST
चित्तौड़गढ़ घोसुण्डा कस्बे में महात्मा गांधी गवर्नमेंट विद्यालय घोसुण्डा में बसंत पंचमी के त्यौहार पर ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती माता की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर सभी बालक बालिकाओं ने भाग लिया और मां सरस्वती की पूजा की इस अवसर पर प्रिंसिपल साहिबा ममता मित्तल ने बताया कि इस कार्यक्रम में राधे श्याम खटीक, कुसुम लता शर्मा, सावित्री जाट, जगदीश चंद्र रेगर, प्रियंका वैष्णव, संदीप कुमार यादव, राधा कुमारी, जमना खटीक, पिंकी मीणा, रेखा राव और अन्य स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित किया गया मीडिया प्रभारी कैलाश चन्द्र जीनगर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करना और मां सरस्वती की पूजा के माध्यम से ज्ञान और विद्या की प्राप्ति के लिए प्रेरित करना है।
Next Story
