अश्व मेघनाथ ने मेवाड़ का नाम किया रोशन, राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त किया तीसरा स्थान

गंगरार। मध्य प्रदेश के इंदौर में देवी अहिल्या हार्स सोसाइटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय सेंट्रल इंडिया हार्स शो में राजस्थान के मेवाड़ का प्रतिनिधित्व करने वाले अश्व मेघनाथ ने राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया। इस शानदार प्रदर्शन से मेवाड़ की शान बढ़ी।
पूर्व जिला प्रमुख भेरू सिंह चौहान और विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि मेघनाथ की उम्र 32 माह, ऊंचाई 64 इंच है और यह ठिकाना निंबाहेड़ा की अबलक घोड़ी वारुणी मेघनाथ का पुत्र है। मेघनाथ की विशेषता है कि यह पहली बार राष्ट्रीय रिंग में उतरा और शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि उनके अस्तबल में मारवाड़ नस्ल के आलीशान अश्व, पाथरी, शिव शेखरा और पैलेस लाइन नस्ल के करीब 20 अश्व हैं, जिनकी पांच वर्षों से पूरी मेहनत और लगन से देखभाल की जा रही है। अश्व पालन उनका शौक है और वे देशभर में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर प्रदर्शन करते हैं।
मेघनाथ के विजय होकर अपने गांव लौटने पर ग्रामीणों ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर, ढोल-नगाड़े बजाकर और माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
