निंबाहेड़ा से हरिद्वार और हस्तिनापुर तीर्थ यात्रा का मंगल प्रस्थान

निंबाहेड़ा से हरिद्वार और हस्तिनापुर तीर्थ यात्रा का मंगल प्रस्थान
X

निंबाहेड़ा। तप आराधकों के पावन सान्निध्य में 40 श्रद्धालुओं का एक संघ निंबाहेड़ा से हरिद्वार और हस्तिनापुर की चार दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा के लिए मंगल प्रस्थान कर गया। यह यात्रा जैन धर्म की तप साधना, आत्मिक शुद्धि और धर्म प्रभावना की दृष्टि से विशेष महत्व रखती है।

यह तीर्थ यात्रा जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप निंबाहेड़ा के तत्वावधान में आयोजित की गई, जो विनोद आंचलिया सचिव JSS और दीपक सेठिया के सान्निध्य में रवाना हुई।

यात्रा कार्यक्रम के अनुसार संघ 29 जनवरी को निंबाहेड़ा से कोटा होते हुए रेल द्वारा हरिद्वार पहुंचेगा। 30 जनवरी को हरिद्वार से हस्तिनापुर पहुंचकर चितामणि पार्श्वनाथ भगवान के दर्शन किए जाएंगे तथा तपस्वियों के विहार और दादा की सेवा पूजा का लाभ लिया जाएगा। 31 जनवरी को शक्रस्तव अभिषेक, वरघोड़ा, आदिनाथ भगवान का इक्षु रस अभिषेक, आरती, चौविहार और तपस्वी बहुमान जैसे धार्मिक आयोजनों का आयोजन होगा। 1 फरवरी को हस्तिनापुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर कुतुब स्मारक विहार के पश्चात संघ की वापसी की जाएगी।

इस पावन यात्रा में निंबाहेड़ा नगर के अनेक श्रद्धालु सहभागी बने हैं। जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप निंबाहेड़ा ने सभी यात्रियों के मंगलमय, सुखद और पुण्यदायी प्रवास की कामना की है।

Next Story