शिला पूजन से मंदिर निर्माण को मिलेगी नई गति : आंजना

निंबाहेड़ा, राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि धार्मिक स्थलों का निर्माण एवं विकास समाज में आस्था, एकता और सकारात्मक ऊर्जा को सुदृढ़ करता है। वे शनिवार को निंबाहेड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाड़ी में स्थित बाड़ी मानसरोवर के समीप श्री चमत्कारी शनिदेव नवग्रह मंदिर परिसर में आयोजित शिला पूजन कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे।
पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने मंदिर समिति द्वारा आयोजित शिला पूजन कार्यक्रम में विधिवत भाग लिया तथा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान श्री शनिदेव से क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति एवं खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण जैसे धार्मिक कार्यों से समाज में आध्यात्मिक चेतना का विस्तार होता है तथा जनमानस को धार्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का कार्य होता है।
इस अवसर पर पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने मंदिर समिति एवं आयोजकों द्वारा किए जा रहे धार्मिक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जनसहयोग से किए जा रहे ऐसे कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनते हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से मंदिर निर्माण एवं धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान भी किया।
कार्यक्रम के दौरान निंबाहेड़ा क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष गोपाललाल आंजना, चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष मनोज पारख, छोटी सादड़ी ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वर्दीचंद आंजना, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गोवर्धन लाल आंजना, केली कांग्रेस मंडल अध्यक्ष पिंकेश जैन, बाड़ी उप सरपंच कैलाश चंद्र आंजना, केली उप सरपंच सज्जन सिंह राजपूत, ग्राम सेवा सहकारी समिति से हुकमीचंद जाट, शिवलाल पाटीदार एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष बाबूलाल जाट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
प्रारंभ में मंदिर समिति के अध्यक्ष भंवर लाल सुथार एवं मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं ग्रामवासियों द्वारा पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का पारंपरिक रूप से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का समापन श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ हुआ।
