युवा कांग्रेस ने चित्तौड़गढ़ में लॉन्च किया 100 दिन का संकल्प अभियान हर घर तक

चित्तौड़गढ़ BHN.युवक कांग्रेस ने 2 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर 100 दिन के संकल्प अभियान हर घर तक की शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देवी लाल मेघवाल ने की, जबकि मुख्य अतिथि उदयपुर संभाग के नवनियुक्त प्रभारी राहुल खान रहे।
अभियान के उद्देश्यों की जानकारी
प्रदेश संयोजक दीपक सिंह राठौड़ ने बताया कि यह अभियान अगले 100 दिनों तक जिले और संभाग के प्रत्येक बूथ तक चलेगा। जिला प्रभारी प्रदीप कुमार मीणा ने कहा कि अभियान के माध्यम से सरकार के सामने युवाओं और आम जनता से जुड़े प्रमुख मुद्दे उठाए जाएंगे।
युवाओं और जनता से जुड़े प्रमुख मुद्दे शामिल
अभियान में बेरोजगारी, नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा, बिजली और पानी की समस्या, महंगाई, सड़क और बुनियादी ढांचे की दिक्कतों के साथ किसानों की खाद बीज की कमी और कर्ज माफी प्रमुख मुद्दे रहेंगे। युवा कांग्रेस कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर जनता को जागरूक करेंगे।
कई पदाधिकारी उपस्थित
कार्यक्रम में राहुल खान, प्रदीप मीणा, देवी लाल मेघवाल, युवराज श्रीमाली, महेंद्र छापरवाल, नितिन वर्मा, रियाज खान, अकरम अली, जसवंत आंजना, वीपी सिंह नरधारी, गोपाल जनवा, छत्रपाल सिंह सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
