राउमावि सामरी में 106 विद्यार्थियों को शिक्षकों द्वारा स्वेटर वितरीत

राउमावि सामरी में 106 विद्यार्थियों को शिक्षकों द्वारा स्वेटर वितरीत
X

सामरी । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सामरी तहसील चित्तौड़गढ़ के 106 विद्यार्थियों के चेहरे एकाएक खिल उठे जब उन्हें इस कड़ाके की ठण्ड में स्वेटर जैसा उपहार मिला। शिक्षा विभाग के विभिन्न विद्यालयों में इन दिनों दानदाताओं द्वारा सवेटर-जर्सी के वितरण की लगातार ख़बरें आ रही हैं उसी क्रम में सामरी स्कूल के दो दर्ज़न कार्मिकों ने सामूहिक रूप से अपने ही विद्यालय की पहले से आठवीं तक के विद्यार्थियों को स्वेटर का वितरण 27 नवम्बर बुधवार को किया।

प्राचार्य अय्यूब खान ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि सेवा वह है जो प्रतिफल की इच्छा के बगैर की जाए। समारोह का संचालन भूगोल विषय की प्राध्यापिका डॉ. श्वेता मेहरा ने किया। स्टाफ सचिव हकीम बैग मिर्ज़ा और मिड डे मील प्रभारी जगदीश चन्द्र भट्ट के इस प्रस्ताव पर सभी स्टाफ साथियों ने बच्चों को अपने हाथों से स्वेटर बाँटें गौरतलब है कि बीते वर्ष इन्हीं विद्यार्थियों को टाई-बेल्ट का वितरण किया गया था। इस अवसर पर व्याख्याता ममता मीणा, वरिष्ठ अध्यापक किशन लाल कुम्हार, अध्यापिका पार्वती उपाध्याय, कन्हैया लाल यादव, सविता तोलंबिया, गंगा गोस्वामी, कंप्यूटर अनुदेशक सुमन खोईवाल, वरिष्ठ सहायक कुलदीप मीणा, कनिष्ठ सहायक शालू बैरवा, पञ्चायत सहायक दशरथ सिंह शक्तावत, पंचायत शिक्षक राधेश्याम मूंदड़ा मौजूद थे।

Next Story