झांझरिया बालाजी मंदिर पर भव्य भजन संध्या व छप्पन भोग प्रसाद वितरण 12 को

झांझरिया बालाजी मंदिर पर भव्य भजन संध्या व छप्पन भोग प्रसाद वितरण 12 को
X

चित्तौड़गढ़ । श्री झांझरिया बालाजी व्यायामशाला समिति चित्तौड़गढ के अध्यक्ष घनश्याम लोठ ने बताया कि समिति द्वारा हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 12/04/2025 को हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर विशाल भजन संध्या, महाआरती, छप्पन भोग प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा। जिसमें डाईट रोड, सुभाष कॉलोनी प्रताप नगर स्थित झांझरिया बालाजी मन्दिर पर हनुमान जन्मोत्सव के दिन प्रातः 07ः30 बजे हवन पुजन कर साय 06ः30 बजे महाआरती के साथ ही छप्पन भोग के साथ भोजन प्रसाद वितरण कर तत्पश्चात श्री अम्बिका म्यूजिकल ग्रुप निम्बाहेड़ा द्वारा रात्रि 08 बजे से धार्मिक भजनो की प्रस्तुति दी जाएगी।

Tags

Next Story