जगन्नाथ रथ यात्रा 13 जुलाई को

चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी) । इस्कॉन की ओर से भगवान जगन्नाथ की विशाल रथ यात्रा 13 जुलाई को निकल जाएगी। यह रथ यात्रा मीरा नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर से रवाना होगी ।जानकारी देते हुए इस्कॉन संगठन की ओर से एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया । घनश्याम देवदास ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में तीसरी बार भगवान जगन्नाथ की विशाल रथ यात्रा का आयोजन 13 जुलाई को होगा । यह यात्रा हर वर्ष आयोजित की जाती है पर चित्तौड़गढ़ में पिछले 3 वर्षों से इसका आयोजन हो रहा है । 13 जुलाई को दोपहर बाद 3 बजे विशाल रथ यात्रा शुरू होगी।

यह यात्रा शास्त्री नगर कलेक्ट्री चौराहा प्रताप सेतु मार्ग से होते हुए सुभाष चौक पहुंचेगी इस रथ यात्रा में भगवान के नाम का संकीर्तन होगा इस रथ यात्रा में पारंपरिक वाद्य यंत्र करताल ध्वजा सहित कई प्रकार के आकर्षण होंगे। भारतीय परंपरा के अनुसार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन होगा । इसको लेकर गांव-गांव में संपर्क किया गया है तथा हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा में शामिल होंगे । इस रथ यात्रा में इस्कॉन जयपुर तथा वृंदावन के भक्त तथा संगठन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे तथा राजस्थानी बैंड भी आकर्षण का केंद्र रहेगा इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ के रथ को श्रद्धालु द्वारा खींचकर यात्रा में श्रद्धालु आनंद लेंगे।

Read MoreRead Less
Next Story