सांसद एवं विधायक ने 138 लाभार्थियों को बांटी आवश्यक सामग्री

सांसद एवं विधायक ने 138 लाभार्थियों को बांटी आवश्यक सामग्री
X

चित्तौडग़ढ़। सांसद सीपी जोशी एवं विधायक चंद कृपलानी की पहल पर निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र की निम्बाहेड़ा पंचायत समिति के अधिनस्थ ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र के दिव्यांग एवं विशेष योग्यजनों को सहायक उपकरण वितरण शिविर मंगलवार को आदर्श कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन सांसद सीपी जोशी के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस दौरान पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़, उप प्रधान जगदीश आंजना, नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश मंत्री एवं जिप सदस्य गब्बर सिंह अहीर, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रत्नेश छाजेड़, उपखण्ड़ अधिकारी विकास पंचौली, विकास अधिकारी विशाल सीपा, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी अभिषेक शर्मा आदि मंचासिन रहे।

पंचायत समिति निम्बाहेड़ा की अधिनस्थ ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र में निवासरत चिहिन्त विशेष योग्यजनों को भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत सहायक अंग एवं उपकरण के नि:शुल्क वितरण हेतु सामाजिक अधिकारिता शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

सांसद सीपी जोशी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित इस विशेष योग्यजन सहायक उपकरण वितरण शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों को जीवन की नई राह मिलेगी। इस शिविर के माध्यम से चिंहित लाभार्थियों को श्रवण यंत्र, बैसाखी, व्हील चेयर, ट्राई सायकल, मोटराइज्ड ट्राई सायकल वितरित किए जाएगें, जिनके माध्यम से उनको रोजमर्रा के कार्यों में होने वाली समस्याओं से छूटकारा मिल सकेगा। जोशी ने कहा कि पहले विशेष योग्यजनों को कुछ ओर कह कर पूकारा जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा उन्हें दिव्यांग नाम देने के बाद से देश के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों, कार्यालयों एवं भवनों में इनके सुगम आवागम का पूरा ध्यान रखा जाने लगा है।

समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक कृपलानी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले 11 वर्षों से जिस प्रकार देशवासियों की सेवा में लगे हुए हैं, उसी प्रकार आज उनके जन्मदिन पर क्षेत्र में विशेष योग्यजनों को आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध करवाकर उनकी सेवा करने का मौका मिला है। कृपलानी ने कहा कि आज विश्वकर्मा जयंति, दस दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का समापन पर्व अनन्त चतुदर्शी पर्व है। आज हम सभी भगवान श्री गणेश जी के द्वारा दिखाए गए सेवा मार्ग पर चलकर निश:क्त जनों, विशेष योग्य जनों एवं गरीब को गणेश मानकर सेवा कार्यों का संकल्प लेकर जीवन में आगे बढ़ें। उद्बोधन के दौरान विधायक कृपलानी ने उदखण्ड़ अधिकारी एवं योजना से जुडे कम्पनी के अधिकारियों को क्षेत्र में योजना से वंचितों को लाभांवित करने के लिए पंचायत समिति परिसर में भी दिव्यांगजनों के रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिए।

शिविर के आरम्भ में एलिम्को कम्पनी के डिप्टी मैनेजर मृणाल कुमार ने स्वागत उद्बोधन देते हुए एलिम्को एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि सांसद सीपी जोशी एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी की प्रेरणा से शिविर में कुल 138 लाभार्थियों कों 228 उपकरण, सहायक अंग एवं उपकरण वितरण किए जा रहे हैं।

शिविर को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने एलिम्को एवं योजना से जुडे अधिकारियों को इस योजना के लाभांवितों एवं रजिस्ट्रेशन करवाने वाले वंचितों की सूचि बनाकर रखने को कहा, जिससे भविष्य में दोबारा जब भी इस प्रकार की योजना आए तो वास्तविक लाभार्थी को उसका लाभ मिल सकें।

शिविर को पंस प्रधान बगदीराम धाकड़ एवं उपखण्ड़ अधिकारी विकास पंचोली ने भी सम्बोधित किया। संचालन स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिल सोमानी ने किया। कार्यक्रम के अंत में सांसद सीपी जोशी ने स्वच्छता की शपथ दिलाई।

केक काटकर मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन

विशेष योग्यजन सहायक उपकरण वितरण शिविर में सांसद सीपी जोशी, विधायक कृपलानी सहित अतिथियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर पीएम मोदी को शुभकामनाऐं प्रेषित की।

पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपे स्वीकृति पत्र एवं पूर्ण आवास की चाबी

विकास अधिकारी विशाल सीपा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण फैज-द्वितीय के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से आवासों की स्वीकृतियां जारी कर लाभार्थियों को प्रथम किस्त की राशी हस्तांतरित की गई, वहीं पूर्ण हुए आवासों के लाभार्थियों का गृह प्रवेश करवाया गया। उन्होने बताया कि इसके अन्तर्गत निम्बाहेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के 228 लाभार्थियों को पीएम आवास योजना की स्वीकृति पत्र सौंपे गए।

शिविर में तहसीलदार गोपाल जीनगर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी दिलीप सिंह, भारत सरकार की एडीप योजना और एलिम्को के अश्फी रिजवी, नायाब तहसीलदार दिव्येशकांत परमार, नगर महामंत्री कमलेश बनवार, कमलेश बुनकर, भाजयुमो नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, कनेरा मण्डल महामंत्री मोनू मारू, पश्चिमी मण्डल महामंत्री राजेश जैन, लसडावन सरपंच डॉ. रमेश बोरिवाल, केली सरपंच प्रतिनिधी राधेश्याम टेलर, जलिया सरपंच प्रतिनिधी अम्बालाल मीणा, पंस सदस्य हीरालाल जटिया सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं लाभार्थी मौजूद रहे।

Next Story