एक दिवसीय खाद्य लाइसेंस शिविर का आयोजन 15 को स्वास्थ्य भवन में

चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार के “शुद्ध आहार – मिलावट पर वार” अभियान के अंतर्गत जिले में खाद्य कारोबार कविताओं की सुविधा हेतु 15 जनवरी गुरुवार को स्वास्थ्य भवन, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, चित्तौड़गढ़ में एक दिवसीय खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ताराचन्द्र गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में नए खाद्य कारोबार कर्ताओं को खाद्य अनुज्ञा पत्र (फूड लाइसेंस) जारी किए जाएंगे तथा पूर्व में जारी लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण (रिन्यूअल) भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस शिविर में किराणा व्यापारी, थोक एवं खुदरा विक्रेता, होटल, रेस्टोरेंट, मिठाई, बेकरी व्यवसायी, सब्जी विक्रेता सहित अन्य खाद्य कारोबार कर्ता भाग लेकर खाद्य अनुज्ञा पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

जिन खाद्य कारोबारकर्ताओं का वार्षिक टर्नओवर 12 लाख रुपये से कम है, उन्हें

आधार कार्ड, एक पासपोर्ट साइज फोटो, बिजली का बिल या किरायानामा व जिन फर्मों का वार्षिक टर्नओवर 12 लाख रुपये से अधिक है, उन्हें आधार कार्ड, एक पासपोर्ट साइज फोटो, बिजली का बिल या किरायानामा, जीएसटी प्रमाण पत्र, लेटर पैड एवं फर्म की सील।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी संबंधित खाद्य कारोबारकर्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि को आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित होकर इस सुविधा का लाभ उठाएं।

Next Story