चंदेरिया से अजमेर रेल्वे मार्ग के दोहरीकरण की 1634 करोड की योजना का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास

चंदेरिया से अजमेर रेल्वे मार्ग के दोहरीकरण की 1634 करोड की योजना का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास
X


चित्तौड़गढ़ 17 दिसंबर मंगलवार

भजनलाल सरकार के एक साल पूरा होने एवं ईआरसीपी परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जयपुर के दादिया में एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट के नेतृत्व में चित्तौड़गढ़ जिले से 200 से अधिक बसो एवं निजि चौपहिया वाहनों से हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारि सम्मिलित हुए। सभा में सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री मंत्री गौतम दक, पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी,

विधायक अर्जुन जीनगर, जिला संगठन चुनाव प्रभारी मुकेश गर्ग, जिलाध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट, जिला महामंत्री रघु शर्मा,देवी सिंह राणावत, संयोजक हर्षवर्धन सिंह रूद, प्रदेशाध्यक्ष कार्यक्रम प्रवास प्रभारी श्रवण सिंह राव सहित जिला पदाधिकारियों, मंडल पदाधिकारियों एवं बुथ कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाग लिया।

पीएम मोदी ने बिजली, पानी, सड़क व रेलवे से जुड़ी 46300 करोड़ रुपये से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। लोकसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ को ऐतिहासिक सौगात देते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 1634 करोड़ की लागत से 178.20 किमी लम्बे अजमेर से चंदेरिया (चित्तौड़गढ़) रेलमार्ग के दोहरीकरण का शिलान्यास भी किया। चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र को मिली एतिहासिक सौगात के लिए जिला भाजपा द्वारा

इस सौगात के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं सांसद सी.पी. जोशी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद दिया। पी एम मोदी ने पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का उद्घाटन करके राजस्थान के 21 जिलों में दशकों से बने जल संकट को खत्म कर दिया। पीएम ने कहा कि उनके लिए पानी पारस है। पानी की कमी के दुख को वो समझते हैं। इसीलिए दो राज्यों के बीच 20 साल पुराने झगड़े को खत्म करके जनता को यह सौगात यू मिली । अब लोगों को पीने के लिए या फिर फसलों की सिंचाई के लिए पानी की कमी नहीं होगी।

Next Story