जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में घोसुण्डा की अंडर-17 और अंडर-19 टीमों का जलवा, दोनों ने जीते खिताब

जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में घोसुण्डा की अंडर-17 और अंडर-19 टीमों का जलवा, दोनों ने जीते खिताब
X

घोसुण्डा BHNमहात्मा गांधी स्कूल, घोसुण्डा की अंडर-17 टीम और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, घोसुण्डा की अंडर-19 टीम ने जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की।

महात्मा गांधी स्कूल की अंडर-17 टीम ने फाइनल मुकाबले में विद्या विहार, चित्तौड़गढ़ की टीम को 58 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की अंडर-19 टीम ने बेगूं रावड़दा की टीम को रोमांचक मुकाबले में 10 रनों से हराकर जीत दर्ज की टीम की बल्लेबाज़ी और खेल संचालन में शारीरिक शिक्षिका कुसुमलता शर्मा का विशेष मार्गदर्शन रहा अंडर-17 टीम के कोच अरशद बैग ने बताया कि खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और सभी मुकाबले एकतरफा जीत दर्ज की। इसी प्रकार टीम प्रभारी पूजा थोरी और अंडर-19 टीम के कोच रजत खोईवाल ने भी कहा कि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत का परिणाम विजय के रूप में मिला एक ही प्रतियोगिता में दोनों टीमों की जीत से पूरे गांव में उत्साह का माहौल बन गया। घोसुण्डा वासियों ने खिलाड़ियों और कोचों का माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में इरशाद बैग, मंसूरी समाज अध्यक्ष यूनुस मंसूरी प्रकाश भोई, नरेंद्र सोनी रामलाल भोई मीडिया प्रभारी कैलाश चन्द्र जीनगर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण माता बहने उपस्थित रहे।

Next Story