पंचायती राज एवं नगरीय निकाय उपचुनाव कार्यक्रम घोषित, जिला प्रमुख के लिए 2 जुलाई को होगा मतदान

चित्तौड़गढ़। जिले में विभिन्न पंचायती राज एवं नगरीय निकाय संस्थाओं के लिए उपचुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिला प्रमुख के पद हेतु लोक सूचना 2 जुलाई को जारी होगी। इसी दिन मतदान एवं मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि जिला परिषद सदस्य संख्या - 22 उपखंड बेंगू के लिए लोक सूचना 14 जून को, मतदान 30 जून को एवं मतगणना 1 जुलाई को होगी।

उपखंड चित्तौड़गढ़ की ग्राम पंचायत धनेत कलां में वार्ड पंच संख्या - 10, सेमलिया में वार्ड पंच संख्या 01, अभयपुर में वार्ड पंच संख्या 03, भूपाल सागर उपखंड के कांकरवा में वार्ड पंच संख्या 04 तथा भैंसरोड़गढ़ उपखंड की ग्राम पंचायत झरझनी में वार्ड पंच संख्या 07 के लिए लोक सूचना 14 जून को जारी होगी। 30 जून को मतदान एवं इसी दिन मतगणना होगी। उपखंड रावतभाटा में नगर पालिका अध्यक्ष के लिए 02 जुलाई को लोक सूचना जारी होगी। 8 जुलाई को मतदान एवं इसी दिन मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि बेंगू उपखंड के जिला परिषद सदस्य संख्या- 22 के लिए 54 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Next Story