जैन गुरुदेवों की जयंती 2 नवम्बर को

निम्बाहेड़ा। वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, निंबाहेड़ा के तत्वावधान में जैन दिवाकर जन्म जयंती समारोह के अंतर्गत इस वर्ष जैन दिवाकर गुरुदेव चौथमल म.सा. की जन्म जयंती एवं ज्योतिषाचार्य, उपाध्याय प्रवर पूज्य गुरुदेव कस्तूरचन्द म.सा. की दीक्षा जयंती का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समारोह रविवार, 2 नवम्बर 2025 को आयोजित होगा। कार्यक्रमों का शुभारंभ प्रातः 9 बजे चल समारोह के साथ जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन (जैन मंदिर के पास) से होगा। इसके पश्चात गुणानुवाद सभा प्रातः 10 बजे जैन दिवाकर भवन, आदर्श कॉलोनी में आयोजित होगी।
संघ के संरक्षक केसरीमल संघवी, अध्यक्ष विजयकुमार मारू, मंत्री गिरीश माल तथा कोषाध्यक्ष कोमलसिंह जारोली ने नगरवासियों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर धार्मिक कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाने का आग्रह किया है।
कार्यक्रम के सफल संचालन में जैन दिवाकर युवक परिषद, जैन दिवाकर महिला मंडल एवं जैन दिवाकर बहु मंडल की सक्रिय भूमिका रहेगी।
