गोल्डमैन के बाद अब ठेकेदार को मिली 2 करोड़ की फिरौती की धमकी

चित्तौड़गढ़। जिले के रावतभाटा क्षेत्र में एक ठेकेदार को अंतरराष्ट्रीय नंबर से रोहित गोदारा गैंग के नाम पर जान से मारने और दो करोड़ रुपये की फिरौती की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, ठेकेदार मनोज मलिक को विदेशी नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा बताया और दो करोड़ रुपये की मांग की। मनोज मलिक निर्माण कंपनियों में ठेके लेते हैं और उनकी कुछ गाड़ियां भी परिवहन कार्य में लगती हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर लिया गया है और कॉल की तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। ठेकेदार मनोज मलिक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी चित्तौड़गढ़ के गोल्डन मैन को इसी तरह की धमकी मिली थी। दोनों मामलों में समानता होने के कारण पुलिस दोनों धमकियों के तार जोड़कर जांच कर रही है।
रावतभाटा थाने के सीआई रायसल सिंह मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे हैं।
