स्टेट चैंपियनशिप हेतु जिला चित्तौड़गढ़ अंडर–20 बॉयज़ टीम का चयन ट्रायल कैम्प सोमवार को निंबाहेड़ा में
निंबाहेड़ा | राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा अंडर–20 पुरुष राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता–2025 आयोजित की जानी है।उक्त प्रतियोगिता में जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष पूरण आंजना के निर्देशन में जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ की टीम का चयन होगा।
जिला फुटबॉल संघ के सचिव फैसल खान ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के निर्देशानुसार जल्द ही अंडर–20 बॉयज़ स्टेट चैंपियनशिप आयोजित होगी। चैंपियनशिप में भाग लेने के जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ की टीम चयन के लिए जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना के निर्देश पर पांच सदस्यीय चयन कमेटी का गठन किया गया है। जिला फुटबॉल संघ उपाध्यक्ष एवं चयन कमेटी संयोजक मोहम्मद कुरैशी के नेतृत्व में चयन कमेटी द्वारा सोमवार को 1 दिवसीय ट्रायल कैम्प जनता मैदान निंबाहेड़ा पर आयोजित किया जा रहा है। दिनांक 13 जनवरी 2025 को जिला संघ से संबद्धता प्राप्त क्लबों के फुटबॉल खिलाड़ियों की एक दिवसीय ट्रायल जनता मैदान निंबाहेड़ा में दोपहर 2 बजे से सांय 6 बजे तक रखी गई है। चयन कमेटी द्वारा सभी संबद्धता प्राप्त क्लबों को नियमों की जानकारी के साथ सूचित किया गया है।नोट:–ट्रायल में सभी खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड मूल निवास प्रमाणपत्र साथ में लाना होगा। ट्राइल में फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा एवं फिटनेस टेस्ट पास करने वाले प्लेयर की ट्रायल ली जाएगी।सम्पर्क चयन कमेटी:मोहम्मद कुरैशी (संयोजक)उपाध्यक्ष,जिला फुटबॉल संघ मोब.9829552097,धर्मेंद्र सिंह तंवर (सदस्य)संयुक्त सचिव,जिला फुटबॉल संघ मोब.9214462203,इफ्तेखार अहमद (सदस्य)संयुक्त सचिव,जिला फुटबॉल संघ मोब.6377746546,शाहिद हुसैन(सदस्य) डी लायसेंस कोच,संतोष ट्रॉफी प्लेयर
मोब.7014655881,अनिल बलसोरी(सदस्य) अध्यक्ष,एनएफएफसी रावतभाटा