रास रंगीलो गरबा डांडियॉ प्रतियोगिता से होगा जयकारा-2024 का आगाज

रास रंगीलो गरबा डांडियॉ प्रतियोगिता से होगा जयकारा-2024 का आगाज
X

चित्तौडगढ । महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्रीनाथ गार्डन मे मेवाड महोत्सव समिति द्वारा आयोजित नवरात्री डांडियॉ महोत्सव जयकारा-2024 का आगाज बड़ी मेघा प्रतियोगिता के साथ होगा।

मेवाड महोत्सव समिति के कार्यक्रम संयोजक गोपाल भूतडा के अनुसार नवरात्री डांडिया आयोजन ‘‘जयकारा 2024’’ की अन्तिम तैयारी बैठक समिति अध्यक्ष अनन्त समदानी की अध्यक्षता, कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक अम्बिका इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रोपराईटर रामगोपाल जायसवाल के मुख्य आतिथ्य, मार्डन डेन्टल के अभिषेक जायसवाल के आथित्य, सचिव आशा पोखरना, उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल, आयोजन सचिव अनुराग द्विवेदी के निर्देशन में आयोजित की गई।

अन्तिम तैयारी बैठक में उपस्थित सैकड़ो कार्यकर्ताओं के सुझाव आमंत्रित कर उन सुझावों को कार्यक्रम केा भव्य बनाने के लिए समिति अध्यक्ष अनन्त समदानी ने निर्देश दिये।

जयकारा 2024 को सफल बनाने के लिए निम्न समितियों का गठन किया जिसमें फ्लेक्स प्रिटींग के लिए अभिमन्यु समदानी, बन्टी शर्मा, महेन्द्र राजावत, जल व्यवस्था दीपक शर्मा, मंच व्यवस्था गोपाल पोरवाल, दिनेश कुमावत, पारितोषिक लाने जमाने के लिए आयुष माहेश्वरी, अर्पित छीपा, बन्टी , आशुतोष, बेज आवंटन - पिंकी सोमानी, सीमा सुखवाल, ज्योति तिवारी, बलजी सिंह सोनी, भरत आगाल, अनुराग बांगड, निर्णायक शीट उपलब्ध एवं वितरण- रेखा समदानी, वन्दना भूतडा, रूची श्रीमाल, मन्दिर व्यवस्था- ओम सुखवाल, नरेश बाहेती, फ्लेक्स गार्डन मे लगाने की व्यवस्था हिमांशु जाजु, अंकित लढ्ढा, मूर्ति लाने के लिए बादल शर्मा, एवं टीम कार्यकर्ताओं को बेज एवं चुन्नी वितरण अक्षत पोखरना, यश टेलर, पाण्डाल व्यवस्था- भावना आगाल, पूर्वा वीरवाल, मन्जु प्रजापत, सरोज शर्मा, आदि समितियों केा जिम्मेदारी दी गई।

समिति की जया तोषनीवाल, रीना जागेटिया एवं विनीता लढ्ढा ने बताया कि इस बार नवरात्री के प्रथम दिन ही महिलाओं , युवतियों की बडी मेघा प्रतियोगिता रास रंगीलो डांडिया प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें 15 वर्ष से उपर की युवतियॉ एवं महिलाएं 16 से 24 सदस्य की टीम बनाकर पारम्परिक वेशभूषा मे भाग ले सकेगी। जिसमें प्रथम 11000, द्वितीय 9100, तृतीय 7100/-रू. एवं सभी बाकी बची टीमों को सांत्वना 3100रू. नकद पारितोषित प्रदान किये जावेगें।

समिति के ओम सुखवाल एवं नरेश बाहेती ने बताया कि सांय 6 बजे माताजी की घट स्थापना के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ होगा जिसे रामद्वारा के संत दिग्विजयराम जी महाराज मोली बन्धन खोल कर आर्शीवचन देगें।

समिति की बैठक मे गोपाल भूतडा, अनुराग द्विवेदी, बन्टी शर्मा, गोपाल पोरवाल, महेन्द्र राजावत, दिनेश कुमावत, नरेश बाहेती, आशीष सोमानी, हिमांशु जाजु, अभिनन्दन काबरा, अभिषेक मुन्दडा, अंकित लढ्ढा, अभिमन्यु समदानी, हनुमान शर्मा, माधव माहेश्वरी, अशोक जोशी, बलजीतसिंह, विकास गंगवाल, अनुराग बांगड, यश टेलर, आयुष माहेश्वरी, अर्पित छीपा, भावेश समदानी, स्वेन्द्रपालसिंह, हर्षवर्धन चौहान, अभिषेक व्यास, शुभम तंवर, महिला कार्यकर्ता-रंजना मेनारिया, दीपिका मेनारिया, अक्षित समदानी, लक्षित श्रीमाल, साक्षी लढ्ढा, ज्योति तिवारी, मन्जु प्रजापत, सीमा पोरवाल, डिम्पल चौधरी, सोना धाकड, सराज शर्मा, राधिका बाहेती, रितु सोमानी, कुसुम पटवा, विनीता पुंगलिया, पिंकी सोमानी, सुनिता कोर, सीमा सुखवाल, पूर्वा वीरवाल, रूची श्रीमाल, वन्दना भूतडा, प्रिया वासवानी, अलिशा पोखरना, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Next Story