बीएससी नर्सिंग सत्र, 2024 में 6 पदों हेतु काउंसलिंग 19 से

चित्तौड़गढ़ । बीएससी नर्सिंग सत्र, 2024 के लिए राउण्ड 1 व 2 के पश्चात राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय, निम्बाहेड़ा में रिक्त 6 सीटों हेतु ऑपन राउण्ड काउंसलिंग महाविद्यालय स्तर पर की जाएगी।

महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि 19 से 28 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 9 बजे तक ऑपन काउंसलिंग हेतु आवेदन कर महाविद्यालय में जमा होंगे। उन्होंने बताया कि 28 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे नियमानुसार उपस्थित अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। तत्पश्चात् चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज का चयन कमेटी द्वारा सत्यापन कर निर्धारित फीस जमा कर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

Next Story