शहरी सेवा शिविर-2025 की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

शहरी सेवा शिविर-2025 की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न
X

निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में प्रदेश में शहरी सेवा शिविर-2025 का आयोजन 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर 2025 तक किया जा रहा है, इसकी तैयारियों के संदर्भ में नगर परिषद निम्बाहेड़ा के सभागार में पूर्व नगरीय आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में पूर्व विधायक अशोक नवलखा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर विनोद मल्होत्रा, उपखण्ड अधिकारी एवं प्रशासक विकास पंचोली, पूर्व नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष कपिल शर्मा आदि सहित पूर्व पार्षदगण, नगर परिषद निम्बाहेड़ा एवं नगर पालिका बड़ीसादड़ी के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

नगर परिषद निम्बाहेड़ा आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा ने बताया कि बैठक में विधायक कृपलानी द्वारा शहरी सेवा शिविर में शहर के आमजन को अधिक से अधिक राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया, साथ विधायक कृपलानी द्वारा सभी अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि राज्य सरकार द्वारा जारी सभी योजनाओं का लाभ आमजन को मिले इसकी सुनिश्चितता की जावे।

Tags

Next Story