जिले में स्थानीय नियोक्ताओं के लिए योग्य कार्मिकों की आपूर्ति हेतु रोजगार सहायता शिविर 21 को

चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में जिला रोजगार कार्यालय, चित्तौड़गढ़ द्वारा 21 नवम्बर (गुरूवार) को प्रातः11 बजे से 3 बजे तक एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर,ग्रामीण हाट बाजार,कीरखेडा, चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया जा रहा है।

उक्त शिविर में जिले के बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक चित्तौड़गढ़ जिले में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय नियोजकों को आमंत्रित किया जा रहा है। जिले के विभिन्न क्षे़त्र के नियोक्ता यथा- ऑटोमोबाईल, सीए फर्मस्, मार्बल इंडस्ट्रीज, मॉल, पेट्रॉल पम्प, लीगल एडवाईजर, हॉस्पीटल केयरटेकर, सुपरवाईजर, आईटीफील्ड, केटरिंग वर्क्स, सुरक्षा प्रहरी, बीमा सलाहकार, आईटीआईतकनीशियन,फाइनेंस, कृषि, रिटेल मार्केटिंग, विनिर्माण क्षेत्र, लॉजिस्टिक्स इत्यादि, में अपनी रिक्तियों की सूचना जिला रोजगार कार्यालय को भिजवा सकतें हैं, जिससे कि स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जा सके।

चित्तौड़गढ़ जिले के नियोक्ता जिन्हें कार्मिकों की आवश्यकता है वो अपनी रिक्तियों यथा- नियोक्ता का नाम व पता मय ईमेल व मोबाईल नं., रिक्तियों की संख्या, आशार्थी की शैक्षणिक योग्यता, जॉब प्रोफाइल, सैलरी इत्यादि की सूचना कार्यालय की ईमेल [email protected] अथवा व्यक्तिगत रूप से जिला रोजगार कार्यालय के कमरा नं. 118 में अविलम्ब उपलब्ध करावें, जिससे कि शिविर स्थल पर स्टॉल आवंटित कर आगामी तैयारियों को गति प्रदान की जा सके।

Next Story