बस्सी में 22वा मां सरस्वती पूजन कार्यक्रम आयोजित

बस्सी में 22वा मां सरस्वती पूजन कार्यक्रम आयोजित
X

चित्तौड़गढ़ । बस्सी 22 वा विशाल माँ सरस्वती पूजन कार्यक्रम में हुआ। आयोजक भाजपा जिला मंत्री सी.पी.नामधराणी ने बताया कि ब्रह्मलीन संत गोपालदास महाराज की प्रेरणा से बस्सी मे 22वा मां सरस्वती पूजन कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित सरस्वती मन्दिर प्रांगण में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष मिठ्ठू लाल जाट ने छात्रो को संबोधित करते हुए कहा कि आज बसंत पंचमी के अवसर पर हम सभी एकत्रित हुए हैं। यह दिन ज्ञान, संगीत और कला की देवी माँ सरस्वती को समर्पित है।"

"बसंत पंचमी का त्योहार हमें जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह की प्रेरणा देता है। यह दिन हमें अपने जीवन को सुंदर और रंगीन बनाने के लिए प्रेरित करता है।"

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान देवेंद्र क़वर ने कहा कि "माँ सरस्वती की कृपा से हमें ज्ञान, बुद्धि और संगीत की प्राप्ति होती है। आइए हम आज माँ सरस्वती की पूजा करें और उनकी कृपा से अपने जीवन को समृद्ध बनाएं।" "बसंत पंचमी के इस पावन अवसर पर, आइए हम सभी मिलकर माँ सरस्वती की स्तुति करें और उनकी कृपा से अपने जीवन को खुशहाल और समृद्ध बनाएं।" विशिष्ठ अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल चोबे, ज़िला मंत्री संजू लड्ढ़ा, गोवर्धन जाट, समाजसेवी कालू सिंह सोलंकी, पूर्व डिप्टी डायरेक्टर दुर्गा सुखवाल,नंदकिशोर कोठारी, मुकेश जागेटिया, राम गोपाल ओझा, पिंकी सोमानी, सोहन खटिक, छोटू धाक्रड, रामस्वरूप पुरोहित थे ।

पंडित मुरलीधर ने विधि विधान से मां सरस्वती का पूजन करवा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस दौरान अतिथियों का केसरिया दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया स्वागत उद्बोधन सी पी नामधरानी ने दिया, मंच संचालन जगदीश भांड ने किया कार्यक्रम के दौरान बस्सी के विधार्थियों में आठवी,10वी 12 वी ( विज्ञान कला वाणिज्य ) के टॉपर विद्यार्थियों को आयोजक की और से अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित बस्सी मे संचालित सभी सरकारी व निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को प्रसाद के रूप भोजन करवाया गया । इस अवसर पर जगदीश सिसोदिया ,सौरभ कोठारी प्राचार्य नंद लाल रेगर, महात्मा गांधी विधालय के प्राचार्या कृष्णा मोर्डिया , किशन जागेटिया,नंदकिशोर काकानी, उदित गादिया, यशवंत पुरोहित ,श्याम लाल पुरोहित, गणपत सोनी, महेश त्रिपाठी, सतीश ओझा, भगवती लाल ओझा आदि उपस्थित थे।

Next Story