लहसून की आड़ में तस्करी,: पिकअप और 225 पेटी शराब जब्त, एक गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़
सदर थाना पुलिस ने कोटा-उदयपुर हाईवे रोड़ पर एक पिकअप को नाकाबन्दी में रोका। संदिग्ध पिकअप की तलाशी ली तो पिकअप में अवैध देशी शराब की कुल 225 पेटी शराब जब्त की।
पिकअप जप्त कर रामेश्वर नागर पुत्र प्रहलाद नागरनिवासी सांदियाखेडी थाना चेचट जिला कोटा हाल निवासी खडा गणेशजी भीमपुरा कोटा को गिरफ्तार किया। प्रकरण दर्ज किया। शराब के बारे में पूछताछ जारी है। कार्रवाई टीम में सदर सीआई गजेंद्रसिंह सहित एसआई हीरालाल, हेड कांस्टेबल सुरेंद्रसिंह, बलवंतसिंह, हेमव्रतसिंह, विनोदकुमार, डूंगरसिंह, भजनलाल, शैतानसिंह, मुकेशकुमार शामिल थे।
Next Story