भारतीय किसान यूनियन चित्तौड़गढ़ 26 अक्टूबर को धरना देकर ज्ञापन देगी

चित्तौड़गढ़ । भारतीय किसान यूनियन चित्तौड़गढ़ 26 अक्टूबर को धरना देकर ज्ञापन देगी ज्ञापन में किसने की मांगे रखी जाएगी एम एस पी गारंटी कानून बनाया जावे नदी जोड़ो योजना में बहुत बड़ी नर्मदा से नहर लाई जावे अफीम किसानों के पुराने रुके हुए सभी लाइसेंस दिलाए जाने अफीम की खेती करने के लिए नए किसानो को और नए गांव में भी लाइसेंस दिए जावे मांग को लेकर पुराने और नए किसानो के सभी फॉर्म भरकर जिला कलेक्टर महोदय को दिए जाएंगे।

Next Story