हिन्दुस्तान जिंक, रामपुरा-आगूचा खदान ने भारतीय खान ब्यूरो, अजमेर के तत्वावधान में मनाया 35वाँ खान पर्यावरण-खनिज संरक्षण सप्ताह

हिन्दुस्तान जिंक, रामपुरा-आगूचा खदान ने भारतीय खान ब्यूरो, अजमेर के तत्वावधान में मनाया 35वाँ खान पर्यावरण-खनिज संरक्षण सप्ताह
X

हिन्दुस्तान जिंक रामपुरा-आगूचा खदान, द्वारा भारतीय खान ब्यूरो-अजमेर क्षेत्र के तत्वावधान में मनाये जा रहे 35वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता समारोह एवं इस वर्ष की थीम- मानवीय हस्तक्षेप और कृत्रिम पुनर्भरण के माध्यम से जल संरक्षण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। भारतीय खान ब्यूरो के प्रतिनिधि के तौर पर रामपुरा-आगूचा खान के निरीक्षण के लिये आए दल में राजीव रंजन-नुवोको विस्टा, राकेश आर्य-जे. के. व्हाइट सीमेंट, कैलाश व्यास-वण्डर सीमेंट शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान रामपुरा-आगूचा इकाई प्रमुख सचिन देशमुख ने हिन्दुस्तान जिंक द्वारा भूजल के कृत्रिम पुनर्भरण के लिये किये जा रहे कार्यों के विषय में सभी को अवगत कराया और बताया कि हुरड़ा तहसील के आसपास के क्षेत्रों में हिन्दुस्तान जिंक द्वारा किये जा रहे कार्यों से भूजल के स्तर में काफी सुधार हुआ है। खान के भूविज्ञान प्रमुख आशुतोष पाठक ने सभी को पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण की शपथ दिलाई। पर्यावरण प्रमुख दिनेश पालीवाल ने बताया कि इस सप्ताह के दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के लिये पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण जागरूकता सबंधित पोस्टर, कविता और नारा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिनके विजेताओं को इस सप्ताह के अंत में पुरस्कृत किया जाएगा। अतिथियों का आभार मिल प्रमुख कैलाश विश्नोई ने किया। इस दौरान सुरक्षा अधिकारी विनय कुमार, प्रभारी खान प्रबंधक विकास माली, विनोद सैनी, शैलश्री, हरीश गहलोत, आगूचा खान मजदूर संघ के महामंत्री एम. के. सोनी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। मंच संचालन रशीद निर्मोही ने किया।

Next Story