कल्याण नगरी में कल्याणमय कावड़ यात्रा 5 अगस्त को
निंबाहेड़ा मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ पर श्रावण मास के तृतीय सोमवार यानि श्रावण शुक्ला प्रतिपदा को जन जन के आराध्य ठाकुरजी का सहस्त्रधाराभिषेक करने के लिए कल्याणमय कावड़ यात्रा निकालने की तैयारियां की जा रही हैं। वेदपीठ के पदाधिकारियों ने बताया कि सोमवार को अभिजीत मुहूर्त में दोपहर सवा 12 बजे आक्या त्रिवेणी संगम से यह कावड़ यात्रा प्रारंभ होगी। जिसमें वेदपीठ से जुड़े वीर-वीरांगनाएं, शक्ति ग्रुप की बालिकाएं, कृष्णा शक्ति दल की माता बहने एवं कल्याण भक्तों द्वारा 108 सजी धजी कावड़ियां लेकर डीजे साउण्ड, ढोल नगाड़ो और बैण्ड की भजनानंदी स्वर लहरियों के साथ प्रस्थान कर ढाबेश्वर महादेव, जावद दरवाजा, द्वारिकाधीश मंदिर, सब्जी मण्डी, मोती बाजार, पंचोली चौराहा, सावंतसिंह चौराहा सहित नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कमधज नगर स्थित कल्लाजी मंदिर पहुंचेंगे। जहां कावड़ियों में लाए गए पवित्र जल से ठाकुरजी का वैदिक विधान के साथ सहस्त्रधाराभिषेक किया जाएगा। प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली इस कावड़ यात्रा का पूरे मार्ग में नगरवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। इस दौरान पूरे मार्ग में कावड़िएं व नगरवासी ठाकुरजी के जयकारे लगाते हुए वेदपीठ पहुंचेंगे।