इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में 5 अक्टूबर को होगा मीरा स्मृति कार्यक्रम

चित्तौड़गढ़। मीरा स्मृति संस्थान अध्यक्ष अनिल सिसोदिया ने बताया कि रविवार, 5 अक्टूबर 2025 को शाम 7 बजे से इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में भव्य मीरा स्मृति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत होंगे, जबकि अध्यक्षता चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी करेंगे। इस अवसर पर जिला कलक्टर आलोक रंजन, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी तथा एडीएम प्रभा गौतम भी मौजूद रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष रतन लाल गाडरी, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, बेगूं विधायक सुरेश धाकड़ एवं चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
यह आयोजन संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली एवं पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर के सहयोग से संपन्न होगा। संस्थान अध्यक्ष सिसोदिया ने बताया कि कार्यक्रम में दो प्रमुख प्रस्तुतियां होंगी— पहली प्रस्तुति “माँ मीरा नृत्य नाटिका” का मंचन श्रीराम भारतीय कलाकेन्द्र, नई दिल्ली द्वारा किया जाएगा। दूसरी प्रस्तुति “मीरा नृत्य नाटिका” होगी, जिसे मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार एवं प्रसिद्ध ओडिशी नृत्यांगना कुंजलता मिश्रा एवं समूह प्रस्तुत करेंगे।
सिसोदिया ने कहा कि मीरा की भक्ति और दर्शन पर आधारित ये प्रस्तुतियां श्रोताओं को सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रस से सराबोर कर देंगी। सिसोदिया ने अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस सांस्कृतिक धरोहर के संगम को सफल बनाएं।
