कार से 50 ग्राम एमडीएमए व 79,800 रूपये जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

By - भारत हलचल |2 Aug 2024 8:29 PM IST
चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी) । जिले की साडास थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बलेनो कार से 50 ग्राम एम.डी.एम.ए. व 79800 रूपये जब्त कर एक आरोपी को गिरफतार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त व परिवहन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही के क्रम में एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व डीएसपी गंगरार रामेश्वर प्रसाद के सुपरविजन मे थानाधिकारी साडास कैलाशचन्द उ.नि. व पुलिस जाप्ता एएसआई गोपालसिंह, कानि. मक्खनलाल, सुरेशनाथ व अनिल कुमार द्वारा नाकाबंदी के दौरान एक बलेनो कार से 50 ग्राम एम.डी.एम.ए. व 79800 रूपये जब्त कर आरोपी गोपालपुरा थाना बिजयपुर निवासी 27 कमलेश जाट पुत्र भवरलाल जाट को गिरफ्तार किया गया। मामले में साडास थाने पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
Next Story
