पूर्व विधायक बिधूड़ी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, अपहरण व लूट के प्रयास के लगे आरोप, मनोहर कॉटन मील से जुड़ा है मामला
चित्तौडग़ढ़। बेगू के तत्कालीन विधायक राजेंद्र सिंह विधूड़ी का विवादों से पुराना नाता रहा है। विधायक रहते हुयेे और इसके बाद भी विवाद खत्म होते नजर नहीं आ रहे हैं। सत्ता में नहीं रहने के बावजूद एक बार फिर से विधूड़ी चर्चा में आ गए हैं। विधायक रहते हुए वर्ष 2021 में मनोहर कॉटन मील की जमीन के मामले में उनकी काफी किरकिरी हुई थी। वहीं अब इसी मामले में पूर्व विधायक विधूड़ी और सरपंच सहित अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपहरण व लूट के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत गंगरार पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। रिटायर्ड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मनोहर कॉटन मिल के मामले को लेकर यह केस दर्ज करवाया है।
गंगरार थाना प्रभारी मोतीराम सारण ने बताया कि तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूरण सिंह भाटी ने 21 अगस्त 2021 के दिन हुई घटना को लेकर गंगरार थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है। इसमें बताया गया है कि परिवादी भाटी घटना के दिन अपने सहयोगी राजेश व अन्य के साथ मनोहर कॉटन मिल की जमीन पर कार्य करवा रहे थे। इसी दौरान रतन जाट, राजेंद्र सिंह बिधूड़ी, पप्पू गुर्जर सहित अन्य लोग आए। इन्होंने परिवादी भाटी व अन्य के साथ धक्का मुक्की कर गाली गलौज की। राजेंद्र सिंह बिधूड़ी और इसके साथियों ने भाटी का मोबाइल छीनने का प्रयास किया।आरोप है कि भाटी के अपहरण का भी प्रयास किया। बाद में पुलिस थाने में ले गए। यहां भी भाटी के साथ गाली गलौज की। बिधूड़ी, पुलिस थाने में थानाधिकारी की सीट पर जाकर बैठ गया। बैंच पर बैठे परिवादी व अन्य को बिधूड़ी ने नीचे बैठाया दिया और यहां भी गाली गलौज की। बाद में बिधूड़ी परिवादी व साथियों को बंद करने की कह कर वहां से चला गया। भाटी की रिपोर्ट पर पुलिस ने षडयंत्र रचने, अपहरण एवं लूट के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर देवदा निवासी पप्पू पुत्र चतरु गुर्जर, तत्कालीन विधायक आदर्श नगर रावतभाटा निवासी राजेंद्र सिंह बिधूड़ी पुत्र हरबंश सिंह तथा लाडपुरा उर्फ लोडीपुरा निवासी रतन पुत्र परथु जाट को नामजद किया है।