वाटर पार्क में हुई मारपीट के मामले में जाट समाज में आक्रोश कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी) । गंगरार के पास स्थित वाटर पार्क में 6 जून को वाटर पार्क संचालक व गंगरार के पूर्व प्रधान देवीलाल जाट के साथ मारपीट हुई थी इस घटना में पूर्व प्रधान देवीलाल जाट को गंभीर घायल कर दिया गया था साथ ही अन्य लोग भी घायल हुए । इस मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया तथा पुलिस द्वारा 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया । जाट समाज द्वारा देवीलाल व उनके साथियों को गिरफ्तार करने व मामला दर्ज करने के खिलाफ आक्रोश को लेकर कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया तथा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । जाट समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे ।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मिठू लाल जाट ने कहा कि गंगरार के पूर्व प्रधान देवी लाल के प्रकरण में पुलिस द्वारा ऐसे पेश किया जा रहा है । जैसे आदतन अपराधी हो वाटर हुई घटना को लेकर वे वहां पर रुके तथा उसके बाद उनके साथ मारपीट की गई जिसमें वह गंभीर घायल हो गए उनको चिकित्सालय में भर्ती करना पड़ा उसके बावजूद भी दो प्रकरण उनके ऊपर दर्ज किए गए। बिना किसी सबूत के उनको पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। इसको लेकर जाट समाज में आक्रो से अगर कोई सबूत है तो पुलिस द्वारा पेश किया जाए । उन्होंने कहा कि निष्पक्ष कार्रवाई की जाए इसको लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोपा। वहीं पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट ने कहा कि पूर्व प्रधान देवी लाल के साथ षड्यंत्र रचा जा रहा है । इसको लेकर जाट समाज में आंकड़ों से उनको बेवजह फसाया जा रहा है । जाट समाज में भारी आक्रोश है ।उन्होंने कहा कि किस के पुत्र के ऊपर तीन-तीन मुकदमे दर्ज किए गए जिनका कोई आधार नहीं है पूरा जाट समाज न्याय मांगने के लिए पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा है तथा निर्दोष को बड़ी करने की मांग की है।

Next Story