साढ़े तीन किलो से अधिक अफीम के साथ दो गिरफ्तार, दो बाईक जब्त

साढ़े तीन किलो से अधिक अफीम के साथ दो गिरफ्तार, दो बाईक जब्त
X

चित्तौडगढ़ । जिला विशेष शाखा टीम व थाना कपासन पुलिस जाब्ता द्वारा गत रात्रि में नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थ अफीम के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कपासन थाना क्षेत्र में मोटर साईकिल पर परिवहन करते 3 किलो 650 ग्राम अवैध अफीम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं ।




जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत् जिला विशेष शाखा टीम के प्रभारी लोकपाल सिंह पुलिस उपनिरीक्षक मय टीम को सूचना मिली कि कोई व्यक्ति कपासन थाना क्षेत्र के भ‌ट्टो का बामणीयां गांव से अवैध मादक पदार्थ अफीम लेकर कपासन की तरफ जाने वाले हैं। उक्त सूचना विश्वसनीय होने पर जिला विशेष शाखा प्रभारी ने तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुवे आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर उक्त सूचना थाना कपासन पर दी गई, जिस पर थाना कपासन से इंचार्ज थाना लादुलाल उनि, रतन लाल सउनि, कानि. नीरज, वेदप्रकाश, सहदेव, राजेन्द्र के कपासन थाना क्षेत्र के भट्टो का बामणीयां चौराहां पहुंच नाकाबंदी प्रारम्भ की। नाकाबंदी के दौरान सूचना अनुसार दो मोटरसाईकिलों पर एक-एक व्यक्ति बैठ कर आ रहे थे, जिनको रूकवा कर चैक किया गया तो एक के पास 2 किलो 50 ग्राम व दूसरे के पास एक किलो 600 ग्राम कुल 03 किलो 650 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम होना पाया गया।

अवैध अफीम व दोनों मोटर साईकिल को जब्त कर दोनों आरोपियों कपासन थाने के भट्टो का बामणीया निवासी प्रकाश चन्द्र पुत्र भंवर तेली व भोलेशंकर पुत्र मोहनलाल कुम्हार उम्र को गिरफ्तार कर कपासन थाना पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं।

कार्यवाही में निम्न टीम सदस्यो का विशेष योगदान रहा-

डीएसबी टीम प्रभारी लोकपाल सिंह पुलिस उपनिरीक्षक, हैड कानि मुश्ताक खान, कानि रोशन जाट, रमेश व राजेश।

Tags

Next Story