संत मीराबाई की 525 वीं जयंती पर तीन दिवसीय मीरा महोत्सव का शुभारंभ

संत मीराबाई की 525 वीं जयंती पर तीन दिवसीय मीरा महोत्सव का शुभारंभ
X


केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री शेखावत ने द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया शुभारंभ

चित्तौड़गढ़, । संत मीराबाई की 525 वीं जयंती के अवसर पर मीरा महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया। ऐतिहासिक चित्तौड़गढ़ किले के फतह प्रकाश महल में आयोजित उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संत मीराबाई के त्याग, बलिदान एवं शौर्य की जानकारी दी। आयोजित उद्घाटन समारोह के प्रारंभ में संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली की अध्यक्ष डॉक्टर संध्या पुरेचा ने संत मीरा के लिए तीन दिवसों में आयोजित विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने अतिथियों का स्वागत भी किया।

इस अवसर पर सांसद सीपी जोशी, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह सोलंकी, जिला कलक्टर आलोक रंजन, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, पूर्व उप जिला प्रमुख मिट्ठूलाल जाट आदि उपस्थित रहे।

Next Story