धुंवालिया में बच्छ बारस पर किया गाय का पूजन

धुंवालिया में बच्छ बारस पर किया गाय का पूजन
X

चित्तौड़गढ़ । गंगरार उपखंड क्षेत्र के धुंवालियां गांंव में हर वर्ष भांति इस वर्ष भी भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि पर गांव की महिलाओं द्वारा बछ बारस व्रत किया गया। इस पर्व को मुख्य रूप से गौ पूजा के लिए समर्पित माना गया है भगवान श्री कृष्ण को गाय और बछड़ो से बहुत प्रेम था। महिलाएं अपने बच्चों की लंबी आयु के लिए कामना करती हैं।

हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गौमाता में समस्त तीर्थ और देवी-देवताओं का वास माना गया है। इसलिए गौमाता के निमित्त बछ बारस का व्रत रखना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसलिए यह पर्व मनाया जाता है।

आज महिलाएं कटा हुआ आहार नहीं खाती हैं व्रत खोलने से पहले सभी महिलाएं सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर इसके बाद सभी महिलाएं रावले इकठ्ठा होकर विधि-विधान पूर्वक गौमाता व बछड़े की पूजा की इस दिन घर में मिट्टी व गोबर आदि से बनी तलैया (बावड़ी) बनाएं और उसे फूलों आदि से सजाएं। अब इसमें कच्चा दूध और पानी भरकर कुमकुम, मौली, धूप दीप प्रज्वलित कर पूजा की इसके बाद बछ बारस व्रत की कथा चित्रा कंवर द्वारा सुनाई गई इसी के साथ इस दिन गाय को रोली का टीका लगाकर हरा चारा खिलाया व मंगल गीत गाकर,परिवार की खुशहाली के लिए कामना की।

मक्का की रोटी खाकर उपवास खोला गया। इस दौरान बीना कंवर,मोना कंवर,तंवर कंवर,आशा कंवर, मनीषा कंवर,हेमा कंवर प्रीतम कंवर,टीना कंवर,पुष्पा कंवर नंदा कंवर,धापू कंवर,देवा कंवर,दिलराज कंवर,अंतर कंवर,कैलाश कंवर शोभा कंवर आदि गांव की महिलाएं मौजूद रहीं।

Tags

Next Story