सरस डेयरी एमडी ने पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को हटाया.

सरस डेयरी एमडी ने पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को हटाया.
X

चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी) । सरस डेयरी में सरस डेयरी के प्रबंध संचालक सुरेश सेन निरंतर चर्चाओं में है तथा डेयरी में सुधार के नाम पर उनकी हट धर्मिता देखने को मिल रही है सरस डेयरी में लगभग 20 से 25 वर्षों से कार्यरत 26 पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को उनकी सेवा से हटा दिया गया इसके चलते स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में आक्रोश से उन्होंने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से की है पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता तेजपाल रेगर ने बताया कि सभी पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता है जो कि लगभग 20 से 25 वर्ष से कार्य कर रहे हैं कार्य मुक्त कर दिया गया उन्होंने बताया कि बिना किसी कारण के उनको हटाया गया फील्ड स्टाफ ने दूध के टैंकर के नीचे पानी का सिस्टम बना रखा था उसे सिस्टम के बारे में शिकायत की तथा इसके बारे में एचडी को जानकारी दी इसके चलते एमडी में नाराजगी थी उनका सेवा से मुक्त करने के बाद भी टैंकर वाले को ब्लैकलिस्टेड नहीं किया इनके पास टोक का एक्स्ट्रा चार्ज है वहां का टैंकर चालक को ठेका दे दिया गया बरहाल उन्होंने कहा कि डेयरी के हित में काम करने की सजा उनको मिली है उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर एमडी के खिलाफ कार्रवाई कर जांच करने व उनको पुन सरस देवी में नियुक्त करने की मांग की एमडी द्वारा कुछ दिन पहले मारपीट के मामले को लेकर भी वे सुर्खियों में रहे तथा उन्होंने कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया तथा वह मामला भी सुर्खियों में है।

Next Story