छात्र-छात्राओं में अनुशासन व स्वाबलम्बन के लिये स्काउटिंग जरूरी - सी.ओ. स्काउट

छात्र-छात्राओं में अनुशासन व स्वाबलम्बन के लिये स्काउटिंग जरूरी - सी.ओ. स्काउट
X

चित्तौड़गढ़ - स्काउट व गाइड राज्य सरकार द्वारा चयनित प्रमुख सहशैक्षिक गतिविधि है,जिसका उद्देश्य बालक-बालिकाओं में अनुशासन, स्वावलम्बन, समय की पाबन्दी, साहस,मैत्री भाव, विश्वबन्धुत्व, आपसी समन्वय, लीडरशिप, निःस्वार्थ सेवाभाव एवं देश के प्रतिनिष्ठा की शिक्षा देकर उन्हें सुनागरिक बनाना है। ये बात चन्द्र शंकर वास्तव सी.ओ.स्काउट ने विद्यालय विजिट के दौरान छात्र-छात्रओं से कही।चन्द्र शंकर वास्तव, सी.ओ. स्काउट ने बताया कि राजस्थान सरकार एवं शिक्षा विभाग द्वारा राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड संगठन की उपादेयता को दृष्टिगत रखते हुये समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों में छात्रों के लिये स्काउट व छात्राओं के लिये गाइड प्रवृत्ति का सक्रिय संचालन किया जाना अनिवार्य किया हुआ है लेकिन अधिकांश विद्यालयों में स्काउट गाइड

गतिविधि का संचालन नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं इस गतिविधि वंचित रह जाते हैं । जिले के प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइड गतिविधि संचालन हेतु दिवाली अवकाश के बाद विशेष अभियान चलाकर विद्यालयों को सक्रिय किया जायेगा। विद्यालय विजिट के दौरान सी.ओ. स्काउट वास्तव ने छात्र-छात्राओं को स्काउट आन्दोलन की जानकारी देते हुये नियम,प्रतिज्ञा व स्काउट तालियों के साथ -साथ विभिन्न स्काउट गाइड गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।

चन्द्र कान्त शर्मा, सचिव स्थानीय संघ बड़ीसादड़ी ने बताया कि विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधि के सक्रिय संचालन हेतु सी.ओ. स्काउट चन्द्र शंकर वास्तव ने रा.बा.उ.मा.वि. बड़ीसादड़ी, स्वामी पुरूषोत्तम आचार्य महाविद्यालय बड़ीसादड़ी, नाथ बी.एस.

टी.सी. शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय बड़ीसादड़ी, विवेकानन्द अकादमी उ.प्रा.वि. बड़ीसादड़ी, विवेकानन्द अकादमी उ.मा.वि. बड़ीसादड़ी एवं स्थानीय संघ स्थानीय संघ बड़ीसादड़ी का विजिट कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर स्थानीय संघ सचिव चन्द्र कान्त शर्मा, सहायक सचिव - जवान सिंह मीणा, धुलेश्वर डामोर, रोवर पवन माली, हार्दिक मीणा व रेंजर दिव्या मेनारिया उपस्थित थे।

Next Story