मीरा महोत्सव का हुआ आयोजन

मीरा महोत्सव का हुआ आयोजन
X

चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी) । भक्त शिरोमणि मीराबाई के 525 में जन्मोत्सव वर्ष के उपलक्ष में मीरा महोत्सव का आयोजन हुआ । दो दिवसीय आयोजन का उद्घाटन सांसद सीपी जोशी ने किया । मीरा महोत्सव शरद पूर्णिमा के अवसर पर पिछले 34 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। मीरा महोत्सव के पहले दिन मेरे तो गिरधर गोपाल नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई । यह प्रस्तुति कथक के रायगढ़ घराने की सुविधा नृत्य कला नेत्री डॉक्टर विजय शर्मा एवं उनके सहयोगी कलाकार मध्य प्रदेश के भोपाल के कलाकारों द्वारा दी गई। प्रस्तुति ने उपस्थित जन समुदाय का मन मोह लिया वहीं पश्चिमी संस्कृति केंद्र के सहयोग से आयोजित मीरा महोत्सव में दिव्या भक्ति भजन एवं मीरा भजन की प्रस्तुति भी दी गई। जिसमें मुंबई की सुप्रसिद्ध कलाकार अमृता कल द्वारा आकर्षक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई ।

मीरा महोत्सव में देश के ख्याति नाम कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी है तथा कई जाने-माने राजनेताओं ने भी मीरा महोत्सव में शिरकत की है। लगातार 34 वर्षों से मीरा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है इ। सके लिए मीरा स्मृति संस्थान भी बनाया गया है । सांसद सीपी जोशी ने इस अवसर पर कहा कि आने वाले समय में भव्य मेरा महोत्सव हो इसके लिए वर्ष पड़ता तैयारी की जाएगी वहीं मीरा महोत्सव में दूसरे दिन भी कई आकर्षक आयोजन होंगे।

Next Story