राजस्थान का युवा करेगा रोजगार देने का काम उप मुख्यमंत्री: बैरवा

राजस्थान का युवा करेगा रोजगार देने का काम उप मुख्यमंत्री: बैरवा
X

चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी)। राजस्थान का युवा राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट मीट से जुड़ने के बाद प्रदेश में रोजगार देने के लिए काम करेगा। प्रदेश की डबल इंजन सरकार के जरिए हर वर्ग के विकास के लिए काम हो रहा है यह बात प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और चित्तौड़गढ़ जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने चित्तौड़गढ़ में आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कही। प्रदेश सरकार का 1 साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर पूरे प्रदेश में विभिन्न आयोजन किया जा रहे हैं ।

इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी जिला दर्शन पुस्तिका विमोचन और किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी और सरकार की उपलब्धियां का अवलोकन किया। वहीं उन्होंने किसान सम्मेलन को भी संबोधित किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री बैरवा ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने के साथ ही लगातार सरकार ने काम किया है पेपर लीक और भर्ती घोटाले से जुड़े 200 लोगों को जेल भेजने का काम प्रदेश की सरकार ने किया है प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार हर वर्ग के समुचित विकास और उत्थान के लिए काम कर रही है। युवाओं के लिए नई भर्ती निकलने का काम प्रदेश की सरकार द्वारा किया जा रहा है और इसे लेकर आगामी 17 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जयपुर में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है देश में सरकार की उपलब्धियां जनता के समक्ष रखी जाएगी। इस दौरान चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह, राजस्थान भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट, पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेश झंवर मौजूद रहे। इसी के साथ जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने जिले की उपलब्धियां की जानकारी दी। बइट उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा

Next Story