जिला कलक्टर ने सुने लोगों के अभाव- अभियोग, निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

जिला कलक्टर ने सुने लोगों के अभाव- अभियोग, निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
X

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत समिति बड़ीसादड़ी की पारसोली ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने एक-एक कर ग्रामीणों के अभाव- अभियोग सुने और उनके निराकरण के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया।

रात्रि चौपाल में पट्टा, पीएम आवास, खाद्य सुरक्षा, कृषि कनेक्शन, पेंशन, जमाबंदी, अतिक्रमण हटाने, स्वच्छता सहित सरकारी विभागों से संबंधित 40 से अधिक प्रकरणों में आमजन की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण करते हुए उन्होंने अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने तहसीलदार को विद्यालय में खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने, बीडीओ को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने मकानों की जांच करने, खेत पर मकान बनाने हेतु पट्टा देने के निर्देश दिए। उन्होंने खेड़ी कलां गांव में शमशान विकास की मांग पर बीडीओ को लक्ष्मीपुर और पारसोली पंचायत से समन्वय कर समाधान निकालने की निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को सिंचाई पाइपलाइन की सब्सिडी के प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग को पंचायत में सफाई की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को जर्जर आंगनवाड़ी को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग को विद्यालयों में तकनीक का इस्तेमाल बढ़ाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने लैंड सीडिंग, ई केवाईसी आदि कार्यों को लंबित नहीं रखने हेतु निर्देशित किया।

जिला कलक्टर ने घुमंतु, अर्ध घुमंतु समुदाय को आवासीय पट्टे की मांग पर कहा कि इनके प्रस्ताव सरकार को भिजवा दिए गए हैं और जल्द ही इस पर कार्यवाही होगी। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों से बातचीत करते हुए जिला कलक्टर ने पंचायत में विद्यालय, आंगनवाड़ी, शौचालय, स्वच्छता की स्थिति, पोषाहार, उज्जवला गैस सिलेंडर की उपलब्धता आदि की जानकारी ली।

मेधावी विद्यार्थियों, सरकारी सेवा में चयनित प्रतिभाओं को सम्मानित किया

जिला कलक्टर ने बोर्ड परीक्षाओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों, खिलाड़ियों तथा सरकारी सेवाओं में नव चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके करियर को लेकर संवाद भी किया। विद्यार्थियों से संवाद करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सही दिशा, इच्छा शक्ति और मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। उन्होंने तैयारी में पुराने पेपर देखकर प्रश्नों का स्तर पता लगाने और उस हिसाब से तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों से विद्यालय में पढ़ाई के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ऑनलाइन माध्यम को शिक्षा का भविष्य बताते हुए इनका आधिकारिक उपयोग करने की बात कहीं । रात्रि चौपाल में किसानों को कृषि विभाग की ओर से सब्जियों के बीजों की मिनी किट भी वितरित की गई।

इससे पूर्व रात्रि चौपाल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी एवं आमजन को इनका अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर एसीईओ विशाल सीपा, उपखंड अधिकारी प्रवीण मीणा , तहसीलदार पंकज मीणा, सीएमएचओ डॉ ताराचंद गुप्ता, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा, उपनिदेशक उद्यान शंकर लाल जाट, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से विकास खटीक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा सहित जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Story