तुलसी पूजन दिवस मनाया

तुलसी पूजन दिवस मनाया
X

चित्तौडगढ । योग वेदांत सेवा समिति की तरफ से तुलसी पूजन दिवस आज 25 दिसंबर को पद्मिनी पार्क चित्तौड़गढ़ में हर्ष उल्लास के साथ सभी महिला पुरुष श्रद्धालु ने तुलसी पूजन दिवस मनाया इसके अंतर्गत सभी श्रद्धालु माताएं बहनें भाइयों ने श्री तुलसी माता जी की पूजा अर्चना आरती की गई इसके तत्पश्चात प्रसाद व पुस्तक के वितरित की गई ।

वर्तमान परिवेश में बच्चों के अंदर भारतीय संस्कार सभ्यता एवं संस्कृति को जीवंत बनाए रखने के लिए 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाना चाहिए इस अवसर पर भोलाराम प्रजापत, गोविंद सोनी, तुलसीराम , संजय गर्ग, राकेश जैन, धन्नालाल गुर्जर , रामप्रसाद धोबी, बाबूलाल सालवी, सुनील आगाल, आदित्य सोनी, ओमप्रकाश खटोड़, सुरेश न्याती, रामप्रसाद तोषनीवाल, शिव वैष्णव, मांगीलाल, सचिन आमेटा, गजानन्द छिपा, ईशान माली , लाली देवी सोनी, सुधा, ऋतु जैन, तरुणा कुमावत, सुचिता पुंगलिया, आशा खोईवाल, उमा देवी सोनी ,चंद्रकांता भंडारी, गीताबाई , सीमा रजक, सीमा दशोरा , विनोद सेन हेमंत कुमार जायसवाल, लाली बाई , मीना देवी निकिता सोनी अनीता शिंदे लक्ष्मीकांत व्यास आदि उपस्थित थे।

Next Story