दो दिवसीय एक्यूप्रेशर थेरेपी सेवा शिविर कल से

निम्बाहेड़ा। क्षेत्र की प्रमुख समाजसेवी संस्था महावीर इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई के द्वारा स्वर्गीय सरदार मल मोदी, मनोरमा मोदी एवं मनोज मोदी की स्मृति में दो दिवसीय एक्यूप्रेशर थेरेपी सेवा शिविर का आयोजन 28 एवं 29 दिसंबर को किया जा रहा है।

महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष विकास पटवारी ने बताया कि समाजसेवी स्वर्गीय सरदार मल मोदी, मनोरमा मोदी एवं मनोज मोदी की स्मृति में उदयपुर की हरि कृपा एक्यूप्रेशर थेरेपी के तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे कमर दर्द एवं सर्व रोग निवारण एक्यूप्रेशर थेरेपी सेवा शिविर में कमर दर्द, घुटना व एडी का दर्द, नजला, जोड़ों का दर्द, अस्थमा, पाइल्स नस ब्लॉकेज, बीपी की समस्या, माइग्रेन, सिर दर्द, कब्ज व गैस, पैरालिसिस, पीसीओएस, पीसीओडी आदि रोगों का उपचार किया जाएगा।

शिविर आयोजक रवि मोदी ने बताया कि शिविर का आयोजन नगर के कॉलेज रोड स्थित रॉबिन स्कूल में प्रातः 9 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा, जिसमें 100 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराकर शिविर का लाभ लिया जा सकता है। आयोजन मोदी परिवार एवं महावीर इंटरनेशनल के सचिव दीपक जैन द्वारा नगर एवं क्षेत्रवासियों से इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया है।

Next Story