शाहबाद जंगल को कटने से बचाने की मांग, पर्यावरण प्रेमियों ने दिया ज्ञापन
X
चित्तौड़गढ़ । पर्यावरण प्रेमियों ने शाहबाद जंगल (बारां) को बचाने के लिए जिला कलेक्टर के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचंद्र खटीक को ज्ञापन दिया। शाहबाद जंगल जिसे हाइड्रो पावर प्लांट के लिए निजी कम्पनी द्वारा काटा जाना है जो कि कूनो नेशनल पार्क से लगा हुआ जंगल है और कूनो के चीता का विचरण क्षेत्र भी है और जैवविविधता से भरा घना जंगल है ऐसे संपन्न जंगल को काटा जाना राजस्थान की वन सम्पदा को बहुत बड़ी क्षति है। इसको बचाने व संरक्षण प्रदान करने के लिये चित्तौडगढ़ के पर्यावरण प्रेमियों ने ज्ञापन दिया।ज्ञापन देने के लिए पर्यावरण प्रेमियों की टीम के सदस्य चिराग उपाध्याय, कुलदीप शर्मा,लाजवंति,अतुल मेनारिया,कन्हैया सालवी,अजय धाकड़,दीपक धाकड़,अजय धाकड़,जयेश जटिया,विजयपाल,अजयपाल उपस्थित थे।
Next Story