आरटीओ टीम ने अचानक रोका ट्रक, पीछे से आया दूसरा ट्रक टकराया, चालक घायल, लगा लंबा जाम

चित्तौडग़ढ़। उदयपुर-कोटा हाईवे पर आरटीओ फ्लाइंग टीम के अचानक ट्रक को रुकवाने के कारण पीछे से आया ट्रक आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। हादसे में चालक घायल हो गया। वहीं दुर्घटना के बाद वहां वसूली कर रही टीम भाग छूटी। वहीं हादसे के चलते जाम लग गया। थी।

द्वितीय चालक बसित अहमद (23) ने बताया कि पंजाब से सब्जी लोड कर वे मध्यप्रदेश के इंदौर जा रहे थे। ओछड़ी पुलिया पर आरटीओ की फ्लाइंग टीम ने बीच रास्ते में गलत ढंग से आगे चल रहे ट्रक को रोका। इसके चलते ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। पीछे आ रहा एक अन्य ट्रक उसके ट्रक से टकरा गया। इसके चलते आरटीओ का फ्लाइंग जाब्ता मौके से भाग निकला। देखते ही देखते मौके पर लंबा जाम लग गया। ट्रक ड्राइवर कश्मीर निवासी आसिफ हुसैन लोन (27) पुत्र हमीद लोन घायल हो गया। मौके पर सदर थाना पुलिस पहुंची। घायल को ट्रक से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की मदद से जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

Next Story