सुथारिया खेड़ा से अमरपुरा मार्ग पर सड़क निर्माण की मांग

X
By - vijay |21 April 2025 3:50 PM IST
चित्तौड़गढ़ - सुथारिया खेड़ा, भादसोड़ा से अमरपुरा मार्ग कच्चा एवं बदहाल हैं। कई सालों से, स्थानीय लोग सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस मार्ग पर डामरीकरण तो दूर की बात ग्रेवल भी नहीं है। यह मार्ग स्थानीय लोगों के आवागमन के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन इसकी खराब हालत के कारण लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है। मार्ग की स्थिति यह है कि बारिश के दिनों में यहां इतना दलदल हो जाता है कि लोग चल भी नहीं पाते, वही अन्य दिनों में उड़ने वाली धूल से ओर गड्ढों से राहगीर परेशान होते हैं।
Tags
Next Story
